बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस ने जहां इस फैसले का स्वागत किया है वहीं शिवसेना ने कहा है कि सरकार को चार्जशीट वापस लेनी चाहिए।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह सहित भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के 13 नेताओं पर आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं।
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है, हालांकि इसमें देरी हुई है, लेकिन फिर भी यह संतोषजनक है। वहीं कपिल सिब्बल ने उमा भारती का इस्तीफा मांगा है।
बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कहा, ‘हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।’
वहीं, शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि सरकार को चार्जशीट वापस लेनी चाहिए, आप ऐसा कैसे कर सकते हैं और फिर राम मंदिर के निर्माण की बात करते हैं।