नई दिल्ली- देश 31 अक्टूबर को दो महान शख्सियतों सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दूसरी ओर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी मुख्यालय से इंदिरा गांधी मेमोरियल तक पैदल मार्च निकाला। पूर्व पीएम को नमन करने के मकसद से निकाले गए इस मार्च में राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, अहमद पटेल, सांसद गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह को सरदार पटेल के जन्मदिवस ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर भी सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को याद किया।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इंदिरा गांधी मेमोरियल पहुंचे।
इंदिरा गांधी पुण्यतिथि, सरदार पटेल जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Modi pays tribute to Indira Gandhi’s Death Anniversary, Sardar Patel birth anniversary