भोपाल : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महारैली है। पर उससे पहले उनकी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य बीजेपी के मंत्रियों की तस्वीरों पर कालिख पोत दी गई।
सोमवार की रात कार्यक्रमस्थल पर कुछ अज्ञात लोग आए थे, जिन्होंने उन सभी की तस्वीरों पर कालिख पोती। यह शरारत किसकी है, यह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर मामला पुुलिस के पास जरूर पहुंच गया है।
सुबह कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पोस्टर पर नजर पड़ी, तो वे हैरान रह गए। आनन-फानन पुलिस बुलाई गई।
शिकायत पर पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। रैली से पहले छेड़े गए वे ऐसे और पोस्टर तलाश रहे हैं। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटे हैं।
वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी व सीएम शिवराज के कालिख पुते पोस्टर उन्हें जहां भी मिले, उन्होंने तत्काल उन्हें वहां से हटाया।
आपको बता दें कि इस साल के अंत में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है। बीजेपी उसी को लेकर काफी सक्रिय होकर प्रचार-प्रसार में जुट गई है। उसी क्रम में यहां की राजधानी में बीजेपी का महाकुंभ आयोजित हुआ।
पीएम मोदी और अमित शाह ने यहां से चुनावी बिगुल फूंका। पार्टी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।
फोटो – साभार