लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वन रैंक वन पेंशन लागू करने का निर्णय किया है। 15 अगस्त लाल किले से बोलते हुए पीएम मोदी ने जल्दी ही इसे लागु करने की बात कही थी।
आज दिल्ली में गृहमंत्री मनोहर पर्रिकर ने वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की, उत्तरप्रदेश भाजपा, अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि पिछले चार दशको से लम्बित वन रैंक वन पेंशन को लागू कर केन्द्र सरकार ने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया है।
उक्त योजना को लागू कर भाजपा ने चुनाव पूर्व किये गये अपने वादे को पूरा किया। डा0 बाजपेयी ने कहा कि पिछली सरकार ने उक्त योजना के लिए केवल 500 करोड़ का प्रावधान किया था जबकि वन रैंक वन पेंशन को शुरू करने के लिए 8 से 10 हजार करोड़ की आवश्यकता है। जो उसकी नीयत को प्रदर्शित करता है।
रिपोर्ट:- शाश्वत तिवारी