पटना – पीएम मोदी द्वारा आगामी बिहार विधानसभा के मद्देनजर की गई अपनी चुनावी रैलियों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के खिलाफ शुरू की गई जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही।
पीएम के ‘डीएनए’ वाले बयान और उसके बाद गया रैली में ‘बीमारू’ की टिप्पणी के बाद अब नीतीश और लालू ने जवाबी पलटवार का मन बना लिया है। दोनों नेता कल एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं। इस मौके पर नीतीश और लालू ‘शब्द वापसी अभियान’ की शुरुआत करेंगे जिसके तहत बिहार के 50 लाख लोग हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर पीएम मोदी से अपनी विवादित टिप्पणियों को वापस लेने की मांग करेंगे।
इसके अलावा, नीतीश ने बताया कि अभियान की योजना के मुताबिक हस्ताक्षर करने वाले लोग अपने-अपने डीएन सैंपल भी पीएम मोदी को भेजेंगे। ‘डीएन’ से संबंधित पीएम की टिप्पणी के सिलसिले में ये सैंपल भेजकर उनसे डीएन जांच कराने को कहा जाएगा।
नीतीश ने यह भी कहा कि आगामी 29 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में ‘स्वाभिमान रैली’ के साथ इस ‘शब्द वापसी महाअभियान’ के पहले चरण को पूरा किया जाएगा।