नई दिल्लीः इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के समर्थन में धोनी ने बयान दिया है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शमी को एक बेहतरीन इंसान बताया है। मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का विवाद दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। हसीन जहां ने शुक्रवार को अपने पति मोहम्मद शमी पर कोलकाता में घरेलु हिंसा और हत्या की कोशिश का केस दर्ज करवाया। जहां का आरोप है कि शमी उन्हें सालों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते आ रहे हैं। जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया है।
मोहम्मद शमी को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन मिला है। धोनी ने कहा है कि शमी एक काफी अच्छे इंसान हैं और वो देश के खिलाफ में नहीं जाएंगे। जनसत्ता के मुताबिक धोनी ने कहा, ‘जहां तक मुझे मालूम है, शमी एक बेहतरीन इंसान हैं। वो अपनी पत्नी और देश को धोखा नहीं दे सकते।’ धोनी ने आगे कहा कि ये उनका निजी मामला है और वो इसपर कमेंट नहीं करना चाहेंगे
इस मुश्किल वक्त में शमी को न केवल साथी क्रिकेटर का साथ मिला है, बल्कि अपने ससुर और हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन का भी समर्थन मिला है। मोहम्मद हसन ने कहा कि शमी के अच्छे इंसान हैं। वो काफी कम बोलते हैं। हमें इस झगड़े के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, ये बातें मीडिया से पता चली हैं। सिर्फ ऊपर वाला ही जानता है कि ये चीजें कैसे इस तरह से हो गईं।’ मोहम्मद हसन ने आगे कहा कि हसीन जहां हमेशा से अपनी जिंदगी में काफी फोकस्ड रही हैं। ‘वो जिंदगी में जो कुछ भी पाना चाहती थी, उससे कभी पीछे नहीं हटी, स्कूल से ही गोल को लेकर फोकस्ड रही है
कोलकाता नाइटराइडर्स की चीयरलीडर रहीं पूर्व मॉडल हसीन जहां ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जहां ने अब अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जहां को जान से मारने की कोशिश की थी। ‘उसके परिवार में हर कोई मुझे टॉर्चर करता था। उसकी मां और भाई मुझसे बदतमीजी करते थे। रात को 2-3 बजे तक उनका टॉर्चर चलता था।’ जहां ने ये भी बताया कि उन्हें शमी की बीएमडब्लू कार में गर्भ-निरोधक गोलियां पड़ी मिलीं थी