टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली बार पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों का खुलकर जवाब दिया है। पिछले महीने ही पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस में शमी पर कई आरोपों के तहत गैर-जमानती केस दर्ज करवाया था।
इसका जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि वह किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्रिकेट को छोड़कर, वह अभी कुछ और नहीं सोच रहे हैं।
शमी ने कहा, ‘मैं खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं और बगैर परिणाम की चिंता किए अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है ये सब जल्द ही खत्म हो जाएगा। मेरे लिए सबकुछ क्रिकेट ही है। मैं खुद पर लगने वाले आरोपों पर ध्यान नहीं देता हूं। इस समय मेरा एक ही लक्ष्य है वो है किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल का खिताब जिताना और उसके बाद मेरा पूरा ध्यान भारत के लिए वर्ल्ड कप में अच्छा प्रद्रर्शन करने पर होगा।’
गौरतलब है कि पिछले महीने ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर एक बार फिर मुश्किलों ने दस्तक दे दी थी।
पत्नी की शिकायत पर शमी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी। उन पर आईपीसी की धारा 498A के तहत दहेज प्रताड़ना और 354A के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया था।
शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे।
हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। आज कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ अलीपुर में चार्जशीट दाखिल कर दी है।