भारत की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के Yu टेलीवेंचर ने भले ही अपने अगले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन कंपनी लगातार फोन के फीचर्स लीक कर रही है, इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही इस हैंडसेट को मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
कुछ समय पहले माइक्रोमैक्स मोबाइल के फाउंडर राहुल शर्मा ने ट्वीट किया था, कंपनी ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में OnePlus 2 स्मार्टफोन का मजाक उड़ाया है जिसमें क्वालकॉम का क्विक चार्जर नहीं है।
ट्वीट में Yu ने OnePlus2 पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि Yutopia क्विक चार्ज कर सकता है जबकि, कोई बच्चा भी समझ सकता है कि 1+2 क्या है। Yu की ट्वीट में आगे लिखा है बड़ी बैटरी, कम चार्जिंग कैपेसिटी। 3 घंटे बर्बाद। फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने लॉन्चिंग के पहले ही फोन के कई फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। इस हैंडसेट में 32 GB इंटरनल मेमोरी है और इसमें क्वाड HD डिस्प्ले होगा।