दामाद जी ठीक हो जाएंगे आप…, ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला की मां का आया बयान
उर्वशी रौतेला के बाद अब उनकी मां मीरा रौतेला ने भारतीय क्रिकेटर के लिए पोस्ट कर दुआ मांगी है. पोस्ट के बाद से एक्ट्रेस की मां सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं, लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ऋषभ पंत के भयानक रोड एक्सीडेंट के बाद से वो चर्चा में बने हुए हैं. फैंस और उनके करीबी लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. इस बीच उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. पंत को लेकर लोगों को उर्वशी को टारगेट करने का एक और बहाना मिल गया है. लेकिन, हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उर्वशी ही नहीं उनकी मां भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक्ट्रेस की मां ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक खास मैसेज भेजा है, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है.
आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला की मां ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उनके लिए दुआ मांगी है. लेकिन उनके दुआ मांगने का स्टाइल लोगों को कुछ रास नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने पंत की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ की है और फॉलोअर्स से भी क्रिकेटर के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.
यहां देखें मीरा रौतेला का पोस्ट
मां ने की स्वस्थ होने की कामना
मीरा रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर की है. साथ ही अपनी पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा है कि “सोशल मीडिया की अफ़वाह एक तरफ़… और आप का स्वस्थ हो के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ़… सिद्धबलिबाबा आप पर विशेष कृपा करें… आप सभी लोग भी प्रार्थना करें…” मीरा रौतेला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.