मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोराला ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मोटो जी स्मार्टफोन के चौथे जेनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट मोटो जी4 तथा मोटो जी4 प्लस उतारे हैं। मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। अंतर सिरफ कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर का है।
मोटो जी4 और जी4 प्लस में 5.5 इंच के फुल-एचडी टीएफटी डिस्प्ले हैं। मोटो जी4 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और जी4 प्लस का 16 मेगापिक्सल का। मोटो जी4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। मोटोराला ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मोटो जी स्मार्टफोन के चौथे जेनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट मोटो जी4 तथा मोटो जी4 प्लस उतारे हैं।
गौर हो कि यह मोटो जी4 प्लस फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलने वाले इन हैंडसेट में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर से लैस है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 550 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
मोटो जी4 प्लस का 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला संस्करण 2 जीबी रैम के साथ आता है और 32 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण में 3 जीबी रैम है। वहीं, मोटो जी 4 में 2 जीबी रैम होगा और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। मोटोरोला जी4 प्लस के 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,499 रुपए, जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।