इन्दौर- कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस आत्महत्या करने जा रही है| थोडी बहुत इस देश में कांग्रेस का जो अस्तित्व बचा है वह भी समाप्त हो जायेगा यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मकर संक्रति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यकर्म में कही |
उन्होनें प्रदेशवासियों को मकर संक्रति की बधाई देते हुए कहा कि आज से सूर्य नारायण भगवान उत्तरायण हो रहे है. मलमास खत्म होकर मांगलिक कार्य शुरु हो जायेगें लेकिन लोकल इंदौर कांग्रेस पार्टी के लिए अभी शुभदिन नहीं आये है |
उन्होनें कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी संक्रमणकाल से गुजर रही है. ऐसे में पार्टी को बचाने की बजाए उसके नीति नियतक राहुल गाँधी को बागडोर सौंपने की बात कह रहे है. ऐसा निर्णय कांग्रेस के लिए आत्महत्या वाला निर्णय होगा. जो थोडी बहुत कांग्रेस इस देश में बची है वह भी खत्म हो जायेगी |
मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने और गिल्ली डंडा खेलने पहुंचे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी, कांग्रेस और सज्जन सिंह वर्मा पर जमकर प्रहार किए। विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने के विषय पर कहा कि यह कांग्रेस का सोसाइडल प्रोग्राम है। बुधवार को कैलाश विजयवर्गीय ने अटल खेल परिसर पर पत्रकारों से चर्चा की। राहुल गांधी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह सुसाइडल प्रोग्राम है और मैं समझता हूं कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस की क्या दुर्दशा होगी, यह मैं कह नहीं सकता, उनमें नेतृत्व क्षमता नहीं है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में कोई परिवर्तन आएगा और डिटोरेशन ही होगा। सदन में भूमिका भी ठीक नहीं 6 माह में 10 अध्यादेश आने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि लोकसभा में बहस होना चाहिए और कानून बनाने का स्थल लोकसभा है। लेकिन कोई लोकसभा चलने ही नहीं दे और यह सोचे कि कानून नहीं बनाने देंगे तो यह सरकार की मजबूरी है। क्या सरकार काम करना बंद नहीं कर देगी। सरकार अपनी नीतियों को समाप्त नहीं कर सकती है इसलिए सरकार की जो नीतियां हैं, उसके अनुरूप अध्यादेश लाना जरूरी था और आध्यादेश लाए गए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस विपक्ष में नहीं है पर उनकी सदन में भूमिका भी अच्छी नहीं हैं