माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस साल शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 फीसदी रहा है। अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.93 फीसदी रहा है। कला संकाय में 19 विद्यार्थियों ने टॉप किया है जबकि विज्ञान संकाय में 37 विद्यार्थियों एवं वाणिज्य संकाय में 32 विद्यार्थियों ने टॉप किया है। विद्यार्थी mpbse.nic.in पर विजट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
भोपाल : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सोमवार को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी किए गए। विद्यार्थी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि लंबे वक्त से 8.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को अपने बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। इस साल बारहवीं कक्षा का परिणाम 68.81 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल से काफी कम है। पिछले साल बारहवीं कक्षा में 72.37 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। इस साल नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.66 फीसदी है जबकि उत्तीर्ण नियमित छात्राओं का पास प्रतिशत 73.40 फीसदी है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस साल शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 फीसदी रहा है। अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.93 फीसदी रहा है। कला संकाय में 19 विद्यार्थियों ने टॉप किया है जबकि विज्ञान संकाय में 37 विद्यार्थियों एवं वाणिज्य संकाय में 32 विद्यार्थियों ने टॉप किया है। विद्यार्थी mpbse.nic.in पर विजट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
कला विषय के टॉपर्स की सूची
नाम प्राप्त अंक रोल नंबर
खुशी सिंह 486 203246700
मधुलता 479 207325414
निकिता पाटीदार 476 204230947
रियांशी शाक्यवार 474 206133813
निराली शर्मा 473 201526932
तुषार सचदेव 471 203325776
मनीष कुमार जायसवाल 471 203533697
प्रियांशी सोलंकी 471 204437420
मिथलेश परिहार 471 206226069
प्रकाश नायक 469 203425687
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in है।
- यहां आपको बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
- जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
- जहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
- जैसे ही आप रोल नंबर और अन्य विवरण डालेंगे रिजल्ट खुल जाएगा।
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
विज्ञान विषय के टॉपर्स की सूची
नाम प्राप्त अंक रोल नंबर
प्रिया 495 204135485
रिंकू बथरा 495 204135489
हरीश कारपेंटर 491 204135500
नरेंद्र कुमार पटेल 489 202239442
साक्षी मिश्रा 487 206728603
आशीष कुशवाह 487 207139477
दिव्यांश ओझा 486 201625475
शीतल कसेरा 485 204333983
हर्षित गौर 485 206235633
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण बारहवीं कक्षा की कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। जिसकी वजह से रिजल्ट जारी होने में देरी हुई है। इस साल बारहवीं की परीक्षाएं 3,682 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं थी। बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। इस साल दसवीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए।