मध्य प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 जून से शुरू होने जा रही है। इनमें से कई ऐसे विद्यार्थी थे जिनके पास ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में एक जून को लॉकडाउन खुलने के बाद वे परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं। पहले ये आवेदन की तारीख 28 मई तक ही थी।
भोपाल : मध्य प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 जून से शुरू होने जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। लॉकडाउन व अन्य कारणों से कई विद्यार्थी अपने निवास के बजाय प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे हुए थे।
ऐसे विद्यार्थी जहां हैं उस जिले के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें एमपी ऑनलाइन के कियोस्क व पोर्टल और माध्यमिक शिक्षा मंडल के मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर अनुमति ले सकते हैं।
इसके साथ ही वे जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, समन्वयक संस्था, मंडल के संभागीय कार्यालयों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
विद्यार्थियों को जिला परिवर्तन करने की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर ही जाकर परीक्षा देना होगी। यदि कोई छात्र जिले की अन्य तहसील में रह रहा है तो उसे परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा नहीं मिलेगी।
इनमें से कई ऐसे विद्यार्थी थे जिनके पास ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में एक जून को लॉकडाउन खुलने के बाद वे परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं। पहले ये आवेदन की तारीख 28 मई तक ही थी।
12वीं के परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले ही सेंटर पहुंचना होगा। यहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना को लेकर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी को दूर-दूर बैठाया जाएगा।
क्या होगा परीक्षा का टाइम टेबल
9 जून – केमिस्ट्री – भूगोल
10 जून – बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
11 जून – जीव विज्ञान
12 जून – व्यवसायिक अर्थशास्त्र – एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिसरीज
13 जून -राजनीति शास्त्र शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, द्वितीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स
15 जून – हायर मेथेमेटिक्स विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स
16 जून – अर्थशास्त्र – क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर
DEMO-PIC