बैतूल- बिहार के गया में नक्सलियों द्वारा बिछाई बारूदी सुरंग में विस्फोट की घटना में शहीद हुए मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के परमंडल गांव के शहीद जवान मनोज चौरे को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उन्हें नागपुर से आए सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी ने सलामी दी।
मनोज चौरे सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 205 सैनिक था। उसका पार्थिव शरीर आज सुबह करीब दस बजे परमंडल पहुंचा और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की गईं। जैसे ही मनोज की पार्थिव देह परमंडल पहुंची तो गांव में गमगीन माहौल छा गया। शहीद को अंतिम विदाई देने वाले मनोज चौरे के अमर शहीद के नारे लगा रहे थे।
शहीद का पार्थिव शरीर जब परमंडल पहुंचा तो रेलवे का गेट बन्द होने से 10 मिनट तक शव वाहन को वहां इंतजार करना पड़ा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी भी व्याप्त हुई। परमंडल में जब मनोज चौरे के शहीद होने की खबर मंगलवार को पहुंची तो वहां घरों में लोगों ने चूल्हे ही नहीं जलाए। गुरुपूर्णिमा का त्योहार भी गांव में नहीं मना। अंतिम विदाई के दौरान सीएम के संदेश का वाचन भी किया गया।
एमपी: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ शहीद जवान का अंतिम संस्कार
रिपोर्ट- अकील अहमद