डिंडौरी: डिंडौरी में कृषि विज्ञानं केंद्र के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए । देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कृषि के क्षेत्र में उन्नत कार्य करने वाले राज्यों को कृषि अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमे मध्यप्रदेश भी शामिल है । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने किसानो के साथ बैठ कर देखा जहा डिंडौरी कलेक्टर अमित तोमर भी मौजूद रहे ।मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में बीजेपी की हार पर सांसद ने जवाब दिया की आगे आने वाले भविष्य में क्या राजनैतिक तस्वीर और स्थिति बनाना पड़ेगा वो पार्टी सोचेगी ।
मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की मध्यप्रदेश को लगातार 6 वी बार कृषि कर्मठ अवार्ड मिला है । कहा था की हम पंजाब हरियाणा राज्य को गेहू के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिए है और बहुत अच्छी बात है की मध्यप्रदेश में धीरे धीरे आज मध्यप्रदेश का रकवा बढ़ा है सिचाई में क्षेत्र में लगभग 40 लाख हेक्टियर जमीन का हम पानी दे पा रहे है । चुनाव में बीजेपी को हार के सवाल में सांसद का कहना है की चुनाव में हार जीत होता रहता है इससे कोई ज्यादा अंतर होता नहीं है देखिये सरकार तो सरकारे है जब समय आएगा तो उस समय देखेंगे ।उतार चड़ाव होता है राजनैतिक परिस्थिति बदलती है । अब स्वाभाविक है जब एक साथ सारे दल एक साथ मिलकर लड़ेंगे तो इन लोगो ने एक प्रयोग किया उत्तर प्रदेश के अन्दर सभी दल खास तोर पर सपा और बसपा इनका वोट बैंक का अपना आधार है जाति समीकरण भी है इस आधार पर एक मिलकर लडे और इसके करण भारतीय जनता पार्टी वहा पीछे हो गई ।ये निश्चित है की आगे आने वाले भविष्य में क्या राजनैतिक तस्वीर और स्थिति बनाना पड़ेगा वो पार्टी सोचेगी ।
रिपोर्ट @दीपक नामदेव