शाजापुर- कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर(59320) ट्रेन के डिब्बे धमाके की वजह से आग लग गई, जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। रेलवे एसपी कृष्णा वेणी ने के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, उन्होंने सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए हैं। स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं।
एएसपी ज्योति ठाकुर के मुताबिक ट्रेन में रखा सूटकेस फटने से 7 यात्री घायल हुए हैं। सूटकेस में मोबाईल की बैटरी फटने के साथ बम होने की भी आशंका जताई जा रही है। शाजापुर से डॉग स्कॉड मौके के लिए रवाना हो गया है। भोपाल से बम निरोधक दस्ता भी आ रहा है। एसपी मोनिका शुक्ला मौके पर पहुंच गई हैं।
घटना के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया और घायल यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस दौरान घबराहट में ट्रेन से नीचे कूदे बुजुर्ग को हाथ और पैरों में चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए शाजापुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में मोबाइल फोन में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कुछ यात्री घायल हो गए। इस दौरान ब्लास्ट से ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। वहां मौजूद यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर कर ट्रेन को रोका और सभी नीचे उतर आए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, इसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मोबाइल में धमाके की वजह से आग लगी या नहीं। घटना के बाद ट्रेन दो डिब्बों को छोड़कर रवाना हो गई है।
ट्रेन में ब्लास्ट के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि सूचना मिली है। पुलिस टीआई मौके पर पहुंच गए हैं। बीडीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। धमाके की वजह का पता लगाया जा रहा है।