भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम गुरुवार 12 मई को शाम चार बजे घोषित कर दिए गए. हर साल की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी हैं ।
एमपी बोर्ड का कुल रिजल्ट 65.81 प्रतिशत रहा। -मंडला के सम्यक जैन ने 500 में से 488 अंक पाकर 12वीं बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया।
शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्य मंत्री दीपक जोशी ने रिजल्ट का ऐलान किया. इस मौके पर मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया| 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च को शुरू हुई थी, जो 7 अप्रैल को खत्म हुईं. परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग साढ़े सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।
12वीं का परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस बार प्रदेश में 12वीं कक्षा में कुल 7,70,884 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिनका रिजल्ट पहले 11 मई को घोषित किया जाना था ।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी परीक्षा में सम्यक जैन ने प्रावीण्य सूची में गणित में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 488 अंक हासिल हुए हैं। सम्यक 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने हैं। कला में शहडोल के अंकित वर्मा, वाणिज्य में भोपाल के चिरायु विजयवर्गीय, कृषि में शिवपुरी के पद्युम्न सिंह, ललित कला गृह विज्ञान में मुरैना की गौरी शर्मा और जीव विज्ञान समूह में मुरैना के अर्पित अग्रवाल प्रथम रहे हैं।
गणित की प्रावीण्य सूची में आशुतोष सिंगौर ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आशुतोष को 487 अंक मिले हैं। वहीं तीसरे क्रम पर शुभि जैन और भारत जदवानी रहे हैं। दोनों को 97-97 फीसदी अंक मिले हैं। चौथे क्रम पर 96.80 अंकों के साथ दो विद्यार्थी रहे हैं। चिरायु विजयवर्गीय और विवेक कुमार पटेल ने प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान पाया है।
पांचवें क्रम पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। रोहिणी लिटोरिया, सोनाली मिश्रा और कंचन प्रजापति को 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में पांचवां स्थान मिला है। अनुराग सिंह को 96.20 अंकों के साथ छठा स्थान मिला है।
गणित संकाय की प्रावीण्य सूची
नाम — प्राप्तांक — प्रतिशत
सम्यक जैन– 488– 97.60
आशुतोष सिंगौर– 487– 97.40
शुभि जैन– 485– 97
भारत जदवानी– 485– 97
चिरायु विजयवर्गीय– 485– 96.80
विवेक कुमार पटेल– 484– 96.80
रोहिणी लिटोरिया– 482– 96.40
सोनाली मिश्रा– 482– 96.40
कंचन प्रजापति– 482– 96.40
अनुराग सिंह– 481– 96.20
कला समूह
अंकित वर्मा शहडोल प्रथम
स्वतंत्र कुमार अवस्थी द्वितीय
प्रियंका सोनी रीवा तृतीय
रचना सिंह उज्जैन तृतीय
आरती रायसेन चतुर्थ
ज्योति पवार छिंदवाड़ा चतुर्थ
रानी रघुवंशी विदिशा पंचम
वाणिज्य समूह
चिरायु विजयवर्गीय प्रथम
शुभम गुप्ता द्वितीय
सिमरन मोरंदानी भोपाल द्वितीय
हर्षित अग्रवाल सीहोर तृतीय
सुरभि शर्मा इंदौर चतुर्थ
गोलू गौर भोपाल चतुर्थ
रवीना ननकार भोपाल चतुर्थ
नुपुर गुप्ता भोपाल पंचम
प्रतीक्षा गौर हरदा पंचम
गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में 12वीं कक्षा में कुल 7,70,884 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की गई थीं। यह परीक्षाएं मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा मार्च-अप्रैल में आयोजित कराई गई थीं। दसवीं कक्षा से कुल 12लाख 28 हजार 703 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनका रिजल्ट 16 मई के बाद आने की संभावना है।
MPBSE 12th Result 2016: 12 वीं के रिजल्ट घोषित , Mpbse.nic.in Madhya Pradesh Board (MPBSE) HSSC Class 12 results 2016 to be declared on mpresults.nic.in
Read more: MPBSE 12th Result 2016: 12 वीं के रिजल्ट घोषित – Tez News http://teznews.wpengine.com/mpbse-12th-result-2016-madhya-pradesh-43464-2/#ixzz48RV2pclg