मुंबई- नोटंबदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर उद्योगजगत से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली थी। टाटा समुह के वर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा ने इसे सही फैसला करार दिया तो प्रसिद्ध उद्योगपति आदि गोदरेज ने कालेधन की रोक थाम के लिए नोटबंदी को नाकाफी करार बताया था। अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की है।
मोदी के फैसले को सही ठहराते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, “नोटों के विमुद्रीकरण के बड़े और अहम फैसले के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनके फैसले की सराहना करता हूं। ”
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “मोदी ने ऐसा फैसला करके नकदी वाले भारतीय अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका दिया है। ”
आपको बता दें कि नोटबंदी के सवाल पर सिनेमा जगत के ज्यादातर सितारों ने भी मोदी के फैसले पर अपनी मुहर लगाई है। हालांकि, इस मुद्दे पर विपक्ष सड़क से संसद तक मोदी सरकार को घेर रहा है।