इटावाः उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत खराब होने के कारण उन्हें लखनऊ रवाना कर दिया है। बता दें, मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के साथ होली मनाने सैफई पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई और डॉक्टरों की टीम ने उन्हें लखनऊ रवाना किया।
काफी समय बाद ये पहला मौका था, जब मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ है। गुरुवार की शाम पूर्व सीएम एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ सैफई पहुंचे थे। अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव, बच्चे अर्जुन और टीना भी आए
सैफई में मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ गांव एवं आसपास के लोग बड़ी तादाद में फूलों की होली खेलने जाते हैं. होली का फाग गायन भी होता हैं> मुलायम परिवार की होली आस-पास की इलाकों में काफी फेमस है। वहां हजारों की तदाद में लोग इकट्ठा होते हैं। हर साल मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के साथ होली मनाते हैं
बता दें, पिछले कुछ सालों में मुलायम परिवार के कलह चल रही है। इस कारण से परिवार के कई लोगों की आपस में बात भी नहीं होती है
साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के कई वरिष्ठ नेता खुलकर अखिलेश यादव के खिलाफ आ गए थे। मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई का साथ दिया था और अखिलेश यादव के खिलाफ काफी बयानबाजी की थी
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत खराब होने के कारण उन्हें लखनऊ रवाना कर दिया है। बता दें, मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के साथ होली मनाने सैफई पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई और डॉक्टरों की टीम ने उन्हें लखनऊ रवाना किया।
काफी समय बाद ये पहला मौका था, जब मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ है। गुरुवार की शाम पूर्व सीएम एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ सैफई पहुंचे थे। अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव, बच्चे अर्जुन और टीना भी आए
सैफई में मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ गांव एवं आसपास के लोग बड़ी तादाद में फूलों की होली खेलने जाते हैं. होली का फाग गायन भी होता हैं> मुलायम परिवार की होली आस-पास की इलाकों में काफी फेमस है। वहां हजारों की तदाद में लोग इकट्ठा होते हैं। हर साल मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के साथ होली मनाते हैं