अहमदाबाद- अहमदाबाद-मुंबई फ्लाइट को बम की सूचना मिलते ही उड़ान भरने से पहले ही अहमदाबाद में रोक लिया गया। विमान को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।
अहमदाबाद से मुंबई जा रही जेट एयरवेज के विमान में बम की खबर के बाद प्लेन की जांच की जा रही है। इस विमान को 7 बजे उड़ान भरनी थी। पैसेंजर्स अपनी-अपनी जगह बैठ गए थे, लेकिन जब बम की खबर मिली तो फ्लाइट से सभी लोगों को उतार दिया गया।
विमान में खबर मिलते ही तमाम सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मौके पर पहुंच गईं, फिलहाल बम स्कवाड प्लेन की जांच कर रहा है। बता दें कि जेट एयरवेज की फ्लाइट में 24 ए नंबर की सीट पर एक यात्री बैठा उसे सीट पर एक चिठ्टी मिली उसमें बम लिखा था।
उसके बाद कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी गई। फिलहाल फ्लाइट अभी भी रूकी हुई है। ये ही फ्लाइट सुबह मुंबई से आई थी। इस सीट पर बैठे शख्स से फिलाहल पुलिस पूछताछ कर रही है।
Gujrat, Bomb threat on Jet Airways flight from Ahmedabad-Mumbai flight a hoax, was on Wednesday, Ahmedabad Air port