मुंबई- शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रहे मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया का अचानक से तबादला कर दिया गया है। उन्हें प्रमोशन देकर डीजी (होमगार्ड) बनाया गया है। हालांकि उनका प्रमोशन 30 सितम्बर को होना था।
राकेश मारिया की जगह अब अहमद जावेद मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर बनाए जा रहे हैं। इससे पूर्व वह डीजी (होमगार्ड) थे। मुंबईं पुलिस आयुक्त पद को अस्थायी तौर पर डीजी के तौर पर अपग्रेड किया गया है क्योंकि अहमद जावेद डीजी हैं। मारिया के इस तरह अचानक तबादले ने सबको चौंका दिया है।
वहीं, शीना मर्डर केस में पदभार संभालने के बाद नए पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि शीना केस सही तरीके से हैंडल किया जाना चाहिए। इस वक्त शीना मर्डर केस का आरोपी न्यायिक हिरासत में है जिससे यह पता चलता है कि पूछताछ पूरी हो चुकी है। इस मामले की जांच प्रफेशनली मॉनीटर होनी चाहिए।
शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रहे राकेश मारिया जांच के दौरान कैमरे पर बोलते भी देखे गए। यह एक विरला ही मामला रहा क्योंकि जब से वह मुंबई के सीपी बने थे, उन्होंने एक बार भी कोई इंटरव्यू तक नहीं दिया था। 58 साल के राकेश मारिया इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रहे है।
शीना 2012 में मारी गईं थीं। इस मर्डर केस में वह इंद्राणी समेत उनके पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय से भी पूछताछ कर चुके हैं। इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी से भी वह घंटों कड़ी पूछताछ कर चुके हैं।एजेंसी