मुंबई- महाराष्ट्र के मुम्बई से सटे वसई और उसके आस पास के इलाके के लोग पिछले कई दिनों से जंगली बिल्ली शहर में घूमने से दहशत में थे | जंगल में मिलने वाली जंगली बिल्ली जब शहरी इलाके में दिखने लगी तो लोगों में भय का माहौल बन गया कि कही जंगली बिल्ली उन पर हमला ना कर दे ! यह जंगली बिल्ली जैसे ही वसई की वन विभाग के अधिकारियो को मिली उन्होंने जाल बिछाकर बिल्ली को पकड लिया और अब इसे वसई से सटे तुंगारेश्वर के जंगलों में छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है।
जिसके खौफ से दहशत का माहौल था यह बिल्ली जंगलों में पाई जाती है जंगली बिल्ली शिकारी प्रवर्ती की है इसलिए लोगो ने जब इसे नालासोपारा और वसई के भीड़भाड़ वाले इलाके में देखा तो उनके होश उड़ गए । इस बिल्ली की खासियत है कि यह इन्सान पर जानलेवा हमला करने से डरती नहीं है। कई दिनों से यह बिल्ली का आतंक इस इलाके में फैला हुआ था। मगर अब बिल्ली के पकड़े जाने के बाद आम लोग राहत की सास ले रहे है |
वन विभाग के अधिकारी को यह सवाल परेशान कर रहा है कि इतनी बढ़ी जंगली बिल्ली शहरी इलाके में आयी कैसे। मगर एक बात अच्छी है कि इस बिल्ली किसी भी इंसान पर कोई हमला नहीं किया |
रिपोर्ट- @संदीप द्विवेदी