फातुल्ला- भारत और बंगलादेश के बीच फातुल्ला में हुये एकमात्र टेस्ट मैच में 150 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पर आईसीसी ने लोगो नियम का उल्लंघन करने पर मैच फीस के 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है।
विजय के बल्ले पर एसएस का लोगो बना हुआ था जिसके ठीक नीचे की ओर एक छोटा लोगो और भी बना हुआ था। आईसीसी ने इस छोटे लोगो के लिये विजय पर जुर्माना लगाया है।
टीम इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि आईसीसी के नये नियमों के अनुसार प्रायोजक के लोगो की लंबाई नौ इंच से अधिक नहीं होनी चाहिये परन्तु विजय ने इस नियम का उल्लंघन किया।
विजय के बल्ले पर प्रायोजक ‘एसएस’ का लोगो लगा था लेकिन उसी के नीचे ‘एमवीजे8’ के नाम से छोटा लोगो भी बना हुआ था। उन्होंने बताया कि विजय को इस बारे में जानकारी दे दी गयी है कि उन्हें जुर्माने के तौर पर मैच फीस का 25 प्रतिशत हिस्सा देना होगा और वह सहमत हो गये हैं।