अयोध्या : दिवाली के दिन अयोध्या में विवादित परिसर में विश्व हिंदू परिषद की दीपोत्सव की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि विवादित परिसर में अगर विश्व हिंदू परिषद को दीपदान करने की अनुमति मिलती है, तो मुस्लिम समाज भी विवादित परिसर में नमाज पढ़ने की अनुमति मांगेगा।
हाजी महबूब ने कहा कि विवादित परिसर में सुप्रीम कोर्ट का आदेश चलता है, वहां किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर विश्व हिंदू परिषद को अनुमति मिलती है तो मुस्लिम समाज भी नमाज पढ़ने पर विचार करेगा।
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद सोमवार को विवादित परिसर के रिसीवर कमिश्नर मनोज मिश्र से मुलाकात कर 27 अक्टूबर को दीपावली के दिन विवादित परिसर में 5100 दीयों को जलाने की अनुमति मांगेगा।
वीएचपी ने विवादित परिसर के रिसीवर से कहा है कि जिस दीपावली महोत्सव का कार्यक्रम अयोध्या सहित सम्पूर्ण विश्व दीपक जलाकर मना रहा हो, वहीं श्रीराम लला की जन्मभूमि परिसर में धूमधाम से दीपक ना जला पाना हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर चोट पहुंचाने और दुखी करने वाला है।
इस मामले पर वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा कहते हैं कि इस बार तो 51 हजार दीप रामलला के सामने समर्पित किए जाएंगे, लेकिन आने वाली दीपावली से पहले भव्य राम लला का मंदिर बनेगा यह हिंदू जनमानस का विश्वास है।