खंडवा – केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किये गए नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 का विरोध पूरे देश भर में हो रहा है, इसी क्रम में दिनाँक 20 जनवरी 2019 को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर एक विरोध प्रदर्शन रखा गया था, जिसमे मुख्य रूप से भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद ने इस असंवैधानिक कानून के विरोध में अपने विचार व्यक्त किये थे । यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप ही हो रहा था किंतु दिल्ली पुलिस के द्वारा वहां मौजूद चन्द्रशेखर आज़ाद को अनैतिक रूप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
एक लोकतांत्रिक देश में सभी को शांतिपूर्ण रूप से अपना विरोध दर्ज कराने की स्वतंत्रता रहती है लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बर्बरतापूर्ण कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार करना असंवैधानिक होते हुए न्यायोचित भी नही है, जिस हेतु ऐसे सभी प्रदर्शनकारियों जो कि अपना विरोध संवैधानिक रूप से दर्ज करा रहे थे उनकी जल्द से जल्द रिहाई की मांग के साथ ही हिंसा करने वाले उपद्रवियों एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जन मानस पर अति उत्साह में बर्बरतापूर्ण कार्यवाही करने वाले पुलिस जवानों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर शहर के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर महोदय के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को अपना ज्ञापन प्रेषित किया ।
उक्त ज्ञापन खंडवा डिप्टी कलेक्टर महोदय राहुल गुप्ता को देते समय नायब शहर काज़ी सय्यद निसार अली, कांग्रेस नेता रियाज हुसैन, पार्षद सिद्दीक पटेल, अशफ़ाक़ क़ाज़ी, अलीम खान, इस्माईल खान, वहीद खान, जाफर भाई, सोनू खोकर, फारुख पेंटर, मतीन खान, तौसीफ शेख, जुनेद सीगड़ एवं अन्य मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।