मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम परिवारों ने तबियत पूछी तो ठीक थी लेकिन सुबह जब देखा तो मोहल्ले में रोना धोना शुरू हो गया मालूम हुआ कि दुर्गा माँ नही रहीं।
इंदौर में कोरोना के संक्रमण और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले की खबरों के बीच आज इंसानियत और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की तस्वीर भी सामने आयी है।
यहां एक हिंदू महिला की अर्थी को इलाके के मुस्लिम युवकों ने कंधा दिया। बुजु़र्ग महिला दुर्गा कुछ दिन से बीमार थी और आज उसकी मौत हो गयी।
शहर साउथ तोड़ा जूना गणेश मंदिर के पास रहने वाली एक बुज़ुर्ग महिला जिन्हें मोहल्ले के लोग दुर्गा माँ के नाम से पुकारते थे वो कुछ दिनों से बीमार थीं।
रात को मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम परिवारों ने तबियत पूछी तो ठीक थी लेकिन सुबह जब देखा तो मोहल्ले में रोना धोना शुरू हो गया मालूम हुआ कि दुर्गा माँ नही रहीं।
मोहल्ले के अकील, असलम, मुद्दसर, राशिद, इब्राहिम, इमरान औैर सिराज जैसे मुस्लिमो भाइयो ने अंतिम संस्कार के सामान के लिए चंदा इकट्ठा किया।
उनकी अर्थी को कंधा दिया और श्मशान घाट ले जाकर पूरे हिन्दू रीति रिवाज से दुर्गा का अंतिम संस्कार किया।