फतेहपुर –सामाजिक संस्था नागरिक शक्ति मंच की इकाई ने ग्राम सभा सुल्तानपुर में जनसुनवाई कैम्प का आयोजन किया। कैम्प के माध्यम से नागरिक शक्ति मंच ने स्तनीय निवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। कैम्प के आयोजन का मकसद जनजागृति है । संस्था द्वारा विधवाओं ,विकलांग और वृद्धजनों के पेंसन फॉर्म भी भरे ताकि ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओ का लाभ ले सके। नागरिक शक्ति मंच के तहसील अध्यक्ष नाजिम अली ने बताया की मंच गरीबो और जरुरतमंदो को उनका हक़ दिलाने और सरकार की योजनाओ को जान जान तक पहुचने का काम करता है। वाही अनीस कुरैशी और जुबेर ने बताया की मंच का यह कैम्प रविवार तक सुल्तानपुर में रहेगा। जहा निःशुल्क सेवाएं दी जायंगी। मंच ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कैम्प में पहुंच कर इस का लाभ ले। इस अवसर पर फिरोज अहमद ,मो. अहमद ,मोईन ,अवदेश प्रसाद गुप्ता ,पप्पू मौर्य ,ओम प्रकाश ओझी,शहनाज फातमा ,तहसीन बनो ,शकीला ,अजहर जहाँ सहित अन्य लोग मौजूद थे