दुनिया का सबसे सस्ता फोन है नमोटेल ? ऐसा दावा नमोटेल के प्रमोटर माधव रेड्डी ने मंगलवार को बंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके किया। बताया गया है कि नमोटेल अच्छे दिन स्मार्टफोन स्पेशल लॉन्च प्राइस 99 रुपये में मिलेगा।
2,999 रुपये वाले इस 3जी स्मार्टफोन की बुकिंग 17 से 25 मई के बीच स्पेशल लॉन्च प्राइस 99 रुपये में की जा सकती है। यह हैंडसेट कैश ऑन डिलिवरी के आधार पर मिलेगा। यूज़र को अलग से डिलिवरी चार्ज़ भी देना पड़ेगा।
वेबसाइट पर जानकारी दी गई है, “यह मॉडल सीमित संख्या में उपलब्ध है और इसे भारत में वे लोग ही खरीद सकते हैं जिनके पास आधार नंबर है।” इस स्मार्टफोन के कितने यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और इसकी डिलिवरी कब तक हो जाएगी, इन सबके बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं बताया गया है।
कंपनी की वेबसाइट पर चार और स्मार्टफोन लिस्ट किए गए हैं। इनमें 1,999 रुपये वाले 4जी स्मार्टफोन आज़ादी से लेकर करीब 2 लाख रुपये वाला वीवीआई लग्ज़री फोन भी शामिल हैं।
पीटीआई रिपोर्ट के आधार फाइनेंसियल एक्सप्रेस ने लिखा है कि रेड्डी ने इस लॉन्च कीमत में नमोटेल अच्छे दिन को 4 इंच डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे सस्ता फोन बताया है। इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम शामिल हैं।
कंपनी की वेबसाइट पर नमोटेल अच्छे दिन की लिस्टिंग में इस्तेमाल की गई तस्वीर के बारे में लिखा है, ”वेबसाइट पर दिखाई गई तस्वीर प्रतीकात्मक है”। ऐसे में कंपनी और प्रोडक्ट को लेकर संदेह पैदा हो गया है।