नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह है।
प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण के लिए सभी मेहमान पहुंच चुके हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता भेजा गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा मंत्री, स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख़्तार अब्बास नक़वी, प्रहलाद जोशी, महेंद्र नाथ पांडे पद की शपथ ले चुके हैं।
बता दें शपथ ग्रहण में बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शरीक हुए।