होशंगाबाद : होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम रखा जाएगा, यह प्रस्ताव जल्द ही प्रदेश से केंद्र को भेजा जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान जलमंच से की है। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ सेठानीघाट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने भजन गाकर अपना उद्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद के अस्पताल को सर्वसुविधा युक्त अस्पताल बनाया जाएगा। साथ ही ऑडिटोरियम, दशहरा मैदान का उन्नयन किया जाएगा।
मंच से ही कलेक्टर धनंजय सिंह को बुलाकर सीएम ने कहा कि कलेक्टर भैया 172 करोड़ की सीवेज लाइन का क्या हुआ, कितना फीसद काम हुआ। उन्होंने कहा कि कलेक्टर भैया अब नर्मदा मैय्या में मल जल नही मिलना चाहिए। सीएम ने एसपी संतोष सिंह से कहा कि माफियाओं पर कार्रवाई चाहिए वरना आप पर कार्रवाई करूंगा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि नर्मदा में गंदगी नही मिलेगी, जिसकी भी जमीन होगी उससे ली जाएगी। पैसे देकर जमीन लेंगे। और यदि जमीन नहीं दी तो अधिग्रहित कर लेंगे।