शिमला : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौसम का कहर देखने को मिला। भारी बारिश के चलते सोलन से शिमला जाने वाले नेशनल हाइवे नंबर पांच पर चट्टान दरक कर गिर पड़ी। ये रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। सोलन प्रशासन का कहना है कि सड़क पर कई वाहन फंसे हैं। राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उधर कांगड़ा में चक्की नदी पर बना रेलवे का पुल ध्वस्त हो गया। प्रशासन का कहना है कि शनिवार सुबह ये घटना हुई। नदी में पानी बढ़ने से पुल का काफी हिस्सा बह गया। उसके बाद रेलवे का ये ब्रिज धाराशायी हो गया। फिलहाल नदी में पानी उतरना शुरू नहीं हुआ है। लिहाजा पुल को दुरुस्त नहीं किया जा सकता। पानी कम होने के बाद ही इसकी मरम्मत का काम होगा। प्रशासन का कहना है कि अभी ये कहना मुश्किल है कि पुल को फिर से खड़ा किया जा भी सकता है या नहीं।
बारिश की वजह से चंबा का भी बुरा हाल है। पहाड़ दरकने के चंबा में एक मकान ध्वस्त हो गया। शनिवार सुबह 4.30 बजे हुए हादसे के बाद तीन लोग लापता हैं। प्रशासन की टीमें लोगों की तलाश कर रही हैं। बारिश की वजह से राहत कार्य करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि बारिश की वजह से तकरीबन सारा सूबा ही बेहाल है। कुल्लू के साथ मंडी में बारिश की वजह से पानी लोगों के घरों में घुस गया है। यहां स्कूल कॉलेज बंद हो गए हैं।