टीवी पर बार-बार सूर्यवंशम के प्रसारण को लेकर लोग अक्सर सवाल पूछते रहते हैं। सोशल मीडिया में सूर्यवंशम को लेकर एक बार फिर सवाल पूछा जा रहा है। दरअसल, अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम को 18 साल पूरे हो गए हैं. खुद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। उनके स्टेटस के बाद धड़ाधड़ कई ट्वीट हुए और लोगों ने सूर्यवंशम को जमकर ट्रोल किया।
लोगों ने सोशल मीडिया पर सूर्यवंशम को ट्रॉल करना शुरू कर दिया।
#sooryavansham
47 days over today pic.twitter.com/IaseDi8gsR
— KingOfSing (@nilayup) May 21, 2017
T 1689- #18YearsOfSooryavansham Here are the top 5 Hindi Movies that were the most watched in Rural India… @SrBachchan pic.twitter.com/7VLnvw4ngk
— Amitabh Bachchan FC (@Thekkapoor) May 21, 2017
@SrBachchan only 18 yrs of SooryaVansham? Par Sony Max pe Toh 1872 se aa rhi hai. ????????
— mannu kaushik (@immannuk) May 20, 2017
1 day to go for #sooryavansham ????#IPLfinal #RPSvMI #MIvRPS #IPL #10SaalAapkeNaam @SonyMAX pic.twitter.com/PNwh9E7ftz
— Himen Trivedi (@HimenTrivedi) May 21, 2017
कुछ लोगों ने तो ये भी ट्वीट किया कि सूर्यवंशम के गाने दिल मेरा तू दीवाना है को राष्ट्रीय लोरी घोषित कर देना चाहिए। तो किसी ने कहा कि या तो बच्चे गब्बर के डर से सोते थे या सूर्यवंशम के गाने दिल मेरा तू दीवाना से।