नई दिल्ली- पूर्व क्रिकेटर और सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार राज्यसभा से अपने इस्तीफे को लेकर चुप्पी तोड़ दी। सोमवार को उन्होंने कहा कि उनके लिए पंजाब से बड़ा कुछ नहीं है। पंजाब उनका घर है, लेकिन उनसे पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया, इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।
सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी को कटघरे में खड़े करत हुए कहा, ‘मैंने राज्यसभा से इसलिए इस्तीफा दिया कि मुझसे कहा गया कि तुम पंजाब की तरफ मुंह करके नहीं देखोगे। मुझसे पंजाब से दूर रहने के लिए कहा गया. लेकिन सिद्धू अमृतसर को दिया अपना वचन नहीं तोड़ सकता। पक्षी शाम को अपने घर ही लौटता है, फिर सिद्धू पंजाब कैसे छोड़ सकता है। ‘
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के पंजाब छोड़ने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई कारण तो बताओ. जिस पंजाब ने मुझे चार बार इतना बड़ा सम्मान दिया। मैं भला उसे कैसे छोड़ सकता हूं. जहां पंजाब का हित होगा, सिद्धू वहां खड़ा रहेगा। ‘
नवजोत सिद्धू ने खोला राज क्यों दिया भाजपा से इस्तीफा !
Navjot Singh Sidhu Breaks His Silence On Quitting Parliament: Highlights
Former cricketer, MP, Navjot Singh Sidhu, BJP, Punjab, Press Conference, Amritsar, AAP, SAD