कांकेर : नक्सलियों ने अंतागढ़ थाना इलाके के पडरगांव रेल लाईन के पास बैनर-पोस्टर लगाकर रावघाट रेल परियोजना का विरोध किया है। नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि रेल लाईन बिछाने के लिए हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है।
पेड़ों की कटाई को तुरंत रोक देना चाहिए और तुरंत रेल परियोजना को बंद कर देना चाहिए। सूचना मिलने के बाद फोर्स मौके पर पहुंची और जवानों ने पोस्टर-बैनर जब्त कर लिए। उन पर रावघाट एरिया कमेटी का नाम लिखा है।
इसके पहले दिवाली पर नक्लसियों ने बैनर लगाकर जल, जंगल और जमीन के अवैध तरीके से अधिग्रहण का आरोप लगाते हुए कॉर्पोरेट घरानों का विरोध किया था। नक्सलियों द्वारा कोसरोडा-रेखाभाट के बीच ये बैनर लगाया गए थे। इसके बाद से क्षेत्र में फिर दहशत का माहौल छा गया।