नई दिल्ली – एक और दिल्ली की सरकार पानी को लेकर वादे पुरे करने की बात कर कर रही है तो वहीं गोल मार्केट के पेशवा रोड पर स्थित महेश्वर आश्रम के पं0 बाबा नंद किशोर मिश्र का एक महीने से जल आपूर्ति के पाइप लाइन को 77720/- (सतहत्तर हजार सात सौ बीस) रूपये बिल भरने के बाद भी एनडीएमसी के द्वारा बाधित कर दिया गया है। आश्रम में रहने वाले पं0 बाबा नंद किशोर मिश्रा व उनके भक्तों का पानी के अभाव में जीना दु:श्वार हो गया है।
महेश्वर आश्रम के पं0 बाबा नंद किशोर मिश्र ने 13/01/2014 को नई दिल्ली नगर पालिका के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव से अपनी समस्याएं लिखित रूप से अवगत करा चुके है । बाबा ने मानवीय मूल्यों के आधार पर निवेदन किया था एवं सहायता मांगी थी और जलज श्रीवास्तव ने आश्वासन भी दिया था परन्तु उस निवेदन को उनके द्वारा ठंढे बस्ते में डाल दिया गया । ज्ञात रहे कि महेश्वर आश्रम एक प्राचीन धार्मिक स्थल है। आश्रम का संबंध विदेश व देश के सभी प्रदेशों से है। आश्रम जन कल्याण के कार्यों में निरंतर लगा हुआ है।
सनद रहे कि पं0 बाबा नंद किशोर मिश्र व उनके परिवार की जीविका व भरण-पोषण आकाश वृत्ति के माध्यम से चलती है। वे एक सामाजिक एवं हिन्दू राष्ट्रवादी राजनैतिक कार्यकर्ता है। एक तरफ जहां सरकार व सरकार के अधीनस्थ द्वारा ‘‘बेटी बढ़ाओ, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं एनडीएमसी के कठोर मानवता विहीन रवैये के कारण श्री मिश्र के परिवार व तीनों बच्चियों के साथ अन्याय हो रहा है निश्चित ही एनडीएमसी के कठोर व बर्बर रवैये के कारण उन बच्चियों के स्वास्थ्य व भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा।
पं0 बाबा नंद किशोर मिश्र मातृविहीन तीन बच्चियों का पालन-पोषण कर रहे हैं उनके पालन-पोषण में अतिव्यस्तता के कारण बाबा किशोर और उनका परिवार सिर्फ एक समय ही भोजन कर पाते हैं। जिन तीन डेढ़ साल की बच्चियों का बाबा पं0 मिश्र लालन-पालन कर रहे हैं उनमें बेबी आद्या का जन्म से आठ महीने के बाद हृदय बढ़ गया जिसका ईलाज चल रहा हैं वहीं बेबी अनंता का जन्म से ही हृदय में छेद था लेकिन ईलाज व दिन-रात अथक परिश्रम से वह स्वस्थ हो गई। इन बच्चियों की बीमारी में भी बहुत खर्च आ रहा है परिणामस्वरूप बाबा की आर्थिक स्थिति बहुत ही जर्जर हो गई है जिस कारण बाबा पं0 मिश्र ने दिल्ली नगर पालिका से पानी और बिजली के बिल को माफ करने को कहा था जिसमें बाबा ने करीब 77720/- रूपये देने के बावजूद भी नगर पालिका द्वारा सारी जानकारी होने के बावजूद भी जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित कर दिया व जलज श्रीवास्तव ने माफी का वायदा करके वायदे से मुकर गये।
:-रविन्द्र कुमार द्विवेदी