New Zealand vs Pakistan Head to Head in World Cups: न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम के जो आंकड़े हैं, उन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे आप।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम 16वीं बार वर्ल्ड कप के इतिहास में आमने-सामने होंगी। वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को टटोलकर देखा जाए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। हालांकि, इतिहास में कुछ भी हुआ हो, लेकिन वर्तमान में न्यूजीलैंड की टीम बेहतर लग रही है, लेकिन पाकिस्तान की टीम भी टक्कर देती नजर आएगी, जब सिडनी में 9 नवंबर को दोनों टीमें भिड़ेंगी।दरअसल, न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान हेड टू हेड की बात करें तो वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 15 मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं। इनमें से 11 मुकाबले पाकिस्तान की टीम ने जीतने में सफलता हासिल की है, जबकि चार ही बार बाजी न्यूजीलैंड के हाथ लगी है। यहां तक कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से 4 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं।
इतना ही नहीं, आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल में 5 बार दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें से तीन बार पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है, जबकि दो बार बाजी कीवी टीम ने मारी है। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर ही फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में कीवी टीम के पास बदला लेने का मौका है और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका है।