खंडवा : खालवा ब्लॉक के ग्राम राजपुरा में एक दिन की नवजात बच्ची को निर्दयी मां द्वारा फेंकने का मामला सामने आया है।
शुक्रवार सुबह ग्रामीण मवेशी लेकर जंगल पहुंचे तो उन्हें रोने की आवाज सुनाई दी। तलाशने पर कपड़े में लिपटी झाड़ी में नवजात नजर आई।
ग्रामीणों ने 100 डायल को सूचना देकर उसे खालवा अस्पताल पहुंचाया। शरीर पर बड़ी संख्या में कीड़ों के काटने और अंदरूनी अंगों में घुसने से बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बच्ची को गुरुवार रात फेंकने की आशंका जताई जा रही है। कीड़ों के काटने और लगातार रोने से उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सूचना पर खारकलां से सरपंच प्रतिनिधि गोपाल पटेल, सहायक सचिव सुनील पटेल, सचिन बाके, गोपाल सरमंडल, सुभाष जत्थाप ने पहुंचकर बच्ची को उठाया।
कीड़ों को हटाकर दर्द से कराह रही बालिका को जंगल में आधा किमी कीचड़ का सफर पैदल तय कर सड़क पर पहुंचे। यहां से बाइक से खारकलां स्वास्थ्य केंद्र उसे ले गए।
यहां प्रारंभिक इलाज के बाद डायल 100 से खालवा और फिर जिला अस्पताल खंडवा भेजा दिया गया।