केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप एस. पुरी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार से बसों और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। समाचार एजेंसी के अनुसार केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप एस. पुरी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार से बसों और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का कोई प्रस्ताव नहीं
काफी आर्थिक बोझ, कम आय वालों का फायदा’
दिल्ली स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर के ट्रांसपोर्ट प्लानिंग विभाग के हेड प्रो. पी.के. सरकार का कहना है कि दुनिया के ज्यादातर देशों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रॉफिट में काम नहीं कर रहा है, क्योंकि कहीं न कहीं इसे सरकार की सामाजिक जिम्मेदारी माना जाता है। दिल्ली में भी डीटीसी या क्लस्टर स्कीम फायदे में नहीं चल रही है। मेट्रो को भी थोड़ा-बहुत ही फायदा हो रहा है। हमारे देश में इंदौर, बैंगलुरु जैसी एक-दो जगहों पर ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट फायदे में चल रहा है। अगर दिल्ली जैसे शहर में महिलाओं को बसों और मेट्रो में फ्री में सफर करने की सुविधा दी जाएगी, तो जाहिर तौर पर इससे सरकार पर काफी आर्थिक बोझ आएगा, लेकिन इससे गरीब तबके और मिडिल क्लास की महिलाओं को काफी राहत मिलेगी और फिर उनका वोट लेने में सरकार जरूर कुछ कामयाब हो सकती है। साथ ही इससे महिलाओं के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिलेगा।