खण्डवा : खण्डवा में आज प्रदेश के स्वास्थ्य व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्य की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में मंत्री सिलावट ने पेयजल, स्वायस्थ्य, कृषि, सहकारिता ओर ओंकारेश्वर विकास के सदंर्भ में समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए हनुमंतिया टापू पर अगली केबिनेट बैठक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हनुमंतिया पर केबिनेट बैठक को लेकर अनुरोध किया है।
25 तारीख को एक बार फिर में सीएम से यह केबिनेट बैठक कराने को लेकर चर्चा करूंगा। इस बार ओर अच्छा जल महोत्सव मनाया जाएगा।
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट आज खण्डवा में समीक्षा बैठक लेने पहुंचे। बैठक के बाद उन्होंने हनुमंतिया टापू पर केबिनेट की बैठक कराने के संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह बैठक करने की बात रखी है। आपको बता दें की पूर्व की शिवराज सरकार के समय भी हनुमंतिया टापू पर दो बार कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। ओर इस बार भी वहां जल महोत्सव की तैयारियां हो रही है।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से हनुमंतिया टापू पर जल महोत्सव की रौनक फीकी पड़ी थी।
मंत्री तुलसी सिलावट कलेक्टर सभागार में बिजली पानी सड़क को लेकर समीक्षा बैठक की ।
तुलसी सिलावट ने कहा बैठक में अतिव्रष्टि के कारण जो सड़के को खराब हुई है उन्हें जल्द पेंच वर्क किया जाय । मंत्री अधूरे कार्य करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।