श्रीनगर : हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह रामबाग इलाके से गिरफ्तार किया है। हिज्बुल चीफ के बेटे सैयद शकील अहमद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी फंडिंग केस में शकील की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल इसके बारे में जांच एजेंसियों की तरफ से और कोई खुलासा नहीं किया गया है।
एनआई, स्थानीय सुरक्षा बल और सीआरपीएफ की टीम ने शकील को अरेस्ट किया। शकील पेशे से लैब टेक्निशन का काम करता है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में इससे पहले भी सलाउद्दीन के एक और बेटे की की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिछले साल नवंबर में सैयद शाहिद यूसुफ को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था।
2011 के टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने यूसुफ को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि पाक अधिकृत कश्मीर में रह रहे अपने पिता सैयद सलाहुद्दीन से यूसुफ ने आतंकी गतिविधियों के लिए कथित तौर पर यह पैसे लिए थे।