पटना : विपक्ष की उठापटक के बिच नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने फैसला किया है कि वो एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देगी। नीतीश कुमार के इस कदम को विपक्ष के लिए बड़ा झटका मानना जा रहा है।
खबरों के अनुसार नीतीश ने बुधवार को अपने सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई थी जिसमें सभी से उनकी राय पूछी गई। बैठक में शामिल हो कर बाहर आए एक विधायक रत्नेश सदा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
हालांकि इस मामले में अभी तक नीतीश कुमार ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन खबर है कि नीतीश शाम को पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव से मुलाकात कर इस बात की जानकारी देंगे कि जदयू विपक्ष के साथ नहीं है।