नई दिल्ली – राष्ट्रपति के सामने विधायकों की परेड कराने दिल्ली पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने माना है कि सीएम पद से इस्तीफा देना उनकी चूक थी । उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब कह रहे हैं कि काम नहीं हो रहे, ऐसे में मैंने दोबारा मुख्यमंत्री का पद संभालने का मन बना लिया है।
नीतीश कुमार ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा, ‘बिहारी की राजनीति को इस हाल में पहुंचाने के लिए पूरी तरह से बीजेपी जिम्मेदार है। बीजेपी निम्न स्तरीय राजनीति कर रही है। बीजेपी चाहती थी कि मुझे बिहार की राजनीति से अलग- थलग करे। इसके लिए साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई।’
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने को एक चूक मानते हुए कहा, ‘सारे काम रुके हुए हैं, लोग बोल रहे हैं कि काम करो। काम नहीं हो रहे हैं। मैंने दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आने का मन बना लिया है। प्रदेश की जनता चाहती है कि मैं काम करूं और मैं इसके लिए तैयार हूं।’
नीतीश ने जीत राम मांझी पर टिप्पणी करने हुए कहा, ‘वह ऐसा व्यवहार करेंगे, इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए पिछले कुछ दिनों से वह जिस तरह के फैसले ले रहे हैं, उसके पीछे दरअसल बीजेपी है।’