अमेठी : देश का हाईप्रोफाइल वीवीआईपी लोकसभा क्षेत्र रहा है यही नही इस क्षेत्र ने देश को प्रधानमंत्री तक दिया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी वर्षो से इस क्षेत्र की रहनुमाई कर रहे हैं भाजपा की स्टार नेता व देश की कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का फोकस भी इस खास क्षेत्र में है वर्तमान में सूबे में सत्तासीन समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का गृह जनपद भी अमेठी है इसके अलावा दो अन्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी हैं इन सबके बावजूद सियासी गलियारे की हनक जिले की जनता को बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं लोगों की उम्मीद दिन के सपने के मानिंद हो गए हैं या यूं कहा जा सकता है चिराग तले अंधेरा ।
किसी भी देश का विकास उस देश की परिवहन प्रणाली पर निर्भर भी होता है लेकिन विभागीय मन्त्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के गृह जनपद अमेठी में यात्रियों के लिए व्यवस्था के हालात कैसे होंगे, इसका सहज अंदाजा फोटो देखकर लगाया जा सकता है।
जनपद का जिगर जगदीशपुर बस स्टॉप बदहाल-
लगभग करोड़ों रुपये की लागत से बना ‘आधुनिक बस अडडा’ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है जगदीशपुर बस स्टॉप आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण मुसाफिरों को अपनी मुश्किल समस्याओं से रूबरू कराता है यात्रियों के बैठने के लिए बनायी गयी सीटे जर्जर हो चुकी है शौचालय में पसरी गन्दगी ,टूटी फर्श,सहित पीने की पानी की अव्यवस्था जैसी चीजे विकास के दावे की पोल खोल रही है और रही सही कसर अतिक्रमी दुकान दारों ने पूरी कर दी है यह कोई आम बस अड्डा नहीं बल्कि नेशनल हाइवे पर बना मार्डन बस स्टेशन है यहां से वाराणसी वाया लखनऊ कानपुर व फैज़ाबाद से रायबरेली और गौरीगंज अमेठी बाजार व शुकुल बाजार जाने के लिए एक विशेष और अमेठी जनपद का जाना-माना बस स्टॉप है।
बस स्टॉप को देख मुह मोड़ते मुसाफिर –
कमोबेश यही हाल एन एच 56 पर बने मुसाफिरखाना बस अडडा का है कँटीले तारो से घिरा,जर्जर सीटें और भवन शराबियो और जुआरियो का जमावड़ा जैसी अव्यवस्था के चलते कई बुनियादी सुविधाये घुटने टेकने पर मजबूर है जिसके कारण यात्री सड़क पर बैठने पर मजबूर है।
इन्हौना बस अड्डा सहित जनपद के कई बस अड्डे भी आज बदहाली का शिकार है जो आज भ्रस्टाचार और अनदेखी के दरवाजे पर रहम की भीख माँग रहे है ।
अखिलेश सरकार परिवहन और यात्री सेवाओं को बेहतर करने के नाम पर अरबों का बजट खर्च कर रही है आये दिन नए-नए घोषणाएं की जा रही हैं विज्ञापनों के जरिए प्रदेश में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जनपद अमेठी में हकीकत बिलकुल अलग है जनपद में बस स्टॉप बदहाली और विकास की भारी कमी,भ्रष्टाचार, लूट के खेल ने जनपद की परिवहन और यात्री सुविधाओं को वेंटिलेटर पर ठेल दिया है ।
रिपोर्ट@राम मिश्रा