लखनऊ ( शाश्वत तिवारी) : केवल ऐसे 15 जिले जहां करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 06 से ज्यादा है, वहां के चिन्हित कुछ हॉट स्पॉट एरिया पूरी तरह सील किये जायेंगे। इन इलाकों में सारा आवश्यक सामान दूध, सब्जी, फल व दवाओं सहित घर पर पहुंचाया जाएगा। चिन्हित हॉट स्पॉट एरिया छोड़कर अन्य स्थानों पर सामान्य लॉकडाउन बना रहेगा।
चेन्नई प्रदेश में चयनित हॉटस्पॉट कोसी किए जाने के महत्वपूर्ण के साथ-साथ आज यहां योगी कैबिनेट की एक अति महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य तौर पर इन चार प्रस्तावों पर मोहर लगी।
01- विधायक निधि को 01 साल के लिए ससपेंड किया गया। 2020-21 की विधायक निधि का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने में किया जाएगा।
02. मंत्रियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव पर मुहर।
03. विधयकों के वेतन में भी 30 फीसदी की कटौती। चिकित्सा भत्ते को छोड़ कर मंत्रियों और विधायकों के वेतन में कटौती हुई है।
04. आपदा निधि 1951 में बदलाव किया गया। अब तक आपदा निधि में 600 करोड़ की राशि थी, जिसे अब बढ़ा कर 1200 करोड़ किया गया है।
कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी में फैलाव को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों के ‘हॉट स्पॉट’ कोरोना संक्रमित अधिक संवेदनशील इलाके को सील करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ में 08 बड़े और 04 छोटे हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया की हॉट स्पॉट इलाकों को पूरी तरह सील कर यहां आवश्यक वस्तुएं दूध, सब्जी, फल व दवाइयां घर- घर पहुंचाई जायेंगी। अब इन 15 जिलों में सील इलाको में लोग दूध और दवा लेने भी नहीं निकलेंगे।
प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि इन जिलों के उन क्षेत्रों में लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुतायत है। सबसे पहले इन चिन्हित इलाकों में फायर बिग्रेड की मदद से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा, उसके बाद बैरियर लगाकर इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा, ना कोई बाहर जा सकेगा और ना कोई बाहर से यहां आ सकेगा।सभी आवश्यक सुविधाएं लोगों को उनके घरों पर ही मुहैया कराए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
इन सील किए गए इलाकों में अब तक मिल रही छूट अब पूरी तरह खत्म होगी।लोक भवन में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में अब तक 345 कोरोना मरीज मिले, जिसमे तबलीगी जमात के 187 हैं। अभी तक 26 मरीज ठीक होकर घर गए।
जानिए उत्तर प्रदेश में किन जिलों में कितने करोना संक्रमित संवेदनशील ‘हॉटस्पॉट’ चिन्हित किए गए हैं:-
यूपी में सबसे अधिक हॉटस्पॉट 22 इलाके आगरा में है।
गाजियाबाद 13
गौतमबुद्धनगर 12
लखनऊ 11
मेरठ 07
बुलंदशहर 03
बस्ती में 03
सहारनपुर 04
वाराणसी 04
शामली 04
सीतापुर 01 हॉटस्पॉट इलाका शामिल है।
हॉटस्पॉट इलाकों को रात 12:00 बजे से पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।सील किए जाने की अवधि में इन इलाकों में किसी को भी आने जाने की कोई इजाजत नहीं होगी। इन इलाकों को सील करने की कार्रवाई पहले से केंद्र सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन अवधि 14 अप्रैल की रात तक जारी रहेगी।