अनूपपुर- मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल सिमी एनकाउंटर पर कहा कि भोपाल सिमी एनकाउंटर मामले की जांच की आवश्कता नहीं है। एनआईए केवल जेल ब्रेक मामले की जांच करेगी।
गृहमंत्री ने आज अनूपपुर में कहा कि आंतकियों ने जेल से भागने की प्लानिंग कोई एक दिन में नहीं की थी। उन्होंने गार्ड की हत्या की है। चाभियां और सीढ़ी बनायी है। कैमरा बंद होना भी उस प्लान का हिस्सा हो सकता है। एनआईए की जांच में सब सामने आ जायेगा। आतंकियों के किन लोगों से सम्पर्क थे। जेल के अंदर हो या बाहर। देश के बाहर या भीतर किन आंतकी संगठनो से इनके सम्पर्क थे। इन सब बातों की जांच एनआईए करेगी।
वहीँ कांग्रेस के एनकाउंटर पर उठाए जा रहे सवालों पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस देश में कई एैसे लोग हैं जो आंतकियों की मदद के लिये उनके पक्ष में बाते करने लगते है। कांग्रेस पार्टी हमेशा आंतकवाद के नाम पर वोटो की फसल काटने का काम करती है। कांग्रेस को देश की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस नेताओं के बयान शर्मनाक है। उन्हें केवल वोटो की राजनीति करना आता है।
रिपोर्ट- @विजय उरमलिया
भोपाल सिमी एनकाउंटर की जांच की जरुरत नहीं- एमपी गृहमंत्री
No probe needed in SIMI activists’ encounter, says MP Home Minister Bhupendra Singh