Nokia -नोकिया के फोन पसंद करने वाले लोग कंपनी की स्मार्टफोन मार्केट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नोकिया ब्रैंड से डिवाइसेज लॉन्च करने का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD ग्लोबल MWC 2017 में भी शिरकत करने जा रही है। अभी यह तो पता नहीं चला है कि इस इवेंट में कंपनी क्या पेश करेगी, मगर कहा जा रहा है कि साल 2017 में वह कम से कम 5 स्मार्टफोन पेश करेगी। ये है दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन
Digitimes की रिपोर्ट कहती है कि 2017 में HMD Global नोकिया ब्रैंडिंग वाले 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। नोकिया के हैंडसेट्स को साल की दूसरी तिमाही में बाजार में उतारा जा सकता है। यह भी कहा गया है कि MWC 2017 में HMD ग्लोबल अपना पहला नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। नोकिया हैंडसेट, बिजनेस में करेगी वापसी
HMD ग्लोबल अगले साल 5 इंच से लेकर 5.7 इंच साइज के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है, जिनका रेजॉलूशन QHD या full-HD होगा। बताया जा रहा है कि डिस्प्ले पैनल्स को LG, सेंचुरी टेक्नॉलजी (CTC) और इनॉलक्स सप्लाई कर रही हैं। LG: ग्राहकों के लिए गिफ्ट्स ऑफर, 25,000 तक की छूट भी !
दूसरी तरफ Technews वेबसाइट की रिपोर्ट कहती है कि Nokia के अपकमिंग स्मार्टफोन D1C के दो वर्जन होंगे। ये वैरियंट्स डिस्प्ले साइज और रैम के आधार पर अलग होंगे। प्रीमियम वर्जन की कीमत 200 डॉलर्स हो सकती है।
2020 तक मोबाइल यूजर एक अरब हो जाने की उम्मीद
इसमें 3 जीबी रैम और 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा हो सकता है। सस्ते वर्जन की कीमत 50 डॉलर कम होगी और इसमें 2 जीबी रैम के साथ 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा होगा। – TNN