# खंडवा # – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिये मतदाताओं के आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर को वोटर आईडी के साथ जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। आयोग द्वारा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम को दिए गए हैं। मतदाता निःशुल्क फोन नम्बर 1950 पर संपर्क कर तथा 51969 पर एसएमएस भेजकर नाम जुड़वा सकता है।
सभी मतदाताओं के वोटरकार्ड को अब आधारकार्ड व मोबाइल नम्बर के साथ जोड़ा जायेगा। इससे मतदाता से संबंधित जानकारी एक ही सॉफ्टवेयर ईआरएमएस में दर्ज हो जायेगी। इसके लिये सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी संकलित कर वेण्डर के माध्यम से लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मतदाता आधार नम्बर मतदाता सूची में जोड़ने के लिये http://www.ceomadhyapradesh.nic.in/E_Roll.aspx वेबसाइट लिंक पर जाकर प्रदेश के 62690 बूथ लेवल अधिकारियों से अपने क्षेत्र के बीएलओ को जानें एवं उसे अपना आधार व मोबाइल नम्बर प्रदान कर मतदाता सूची में लिंक कराया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट http://www.ceomadhyapradesh.nic.in/पर बने लिंक में जाकर स्वयं आधार एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी भरें।
कॉल सेंटर निःशुल्क फोन नम्बर 1950 पर संपर्क कर आधार एवं मोबाइल नम्बर जुड़वायें। एसएमएस निःशुल्क एसएमएस 51969 पर भेजकर CILINK<space>EPICNO.(capital)<space>ADHARNO- भेजकर भी आधार एवं मोबाइल नंबर जुड़वाये जा सकते हैं ।
मतदाता सहायता केन्द्र – मतदाता अपने वोटर आईडी नम्बर, आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी अपने जिले एवं विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर लिंक करा सकते हैं।