इंदौर: लंबे समय से इंदौर से महू और रतलाम के बीच में डेमू ट्रेन को दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे इंदौर-महू रेल यात्री संघ ने अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास गुहार लगाई है। उनका कहना है कि रोजाना आठ हजार से अधिक लोगों की परेशानी को रेलवे समझें और जल्द से जल्द इस ट्रेन को शुरू करें।
संघ के अनिल ढोली, राजेश यादव, राजू गोयल, राजेश पाल और प्रेम चौहान आदि ने केंद्रीय मंत्री शाह को पत्र लिखकर एक बार फिर यह विषय उठाया है। उन्होंने कहा कि करीब 10 महीने से डेमू ट्रेन बंद है, जिससे महू से इंदौर, फतेहाबाद, बड़नगर और रतलाम आने-जाने वाले यात्री परेशानी उठा रहे हैं। इंदौर में बड़े पैमाने पर लोग नौकरी-धंधे और खरीदारी के लिए आते हैं और डेमू ट्रेन से उनका सफर आसान तथा सुविधाजनक होता है। इसके अलावा वर्तमान डेमू ट्रेन के लिए अतिरिक्त रैक भी रेल मंत्री से मांगा गया है। इससे दोनों दिशाओं में ट्रेन के फेरे बढ़ाए जा सकेंगे और यात्रियों को अतिरिक्त समय में ट्रेन से आने-जाने का विकल्प भी मिलेगा।
ढोली ने बताया कि महू से आने वाले लोगों को मजबूरन बसों में यात्रा करना पड़ रही है। जिसमें उनसे मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। बस संचालकों ने अपने आप 25 प्रतिशत तक का किराया बढ़ा लिया है। पेट्रोल महंगा होने से लोग 35 किलोमीटर इंदौर आने जाने का खर्च वहन नहीं कर सकते है। ऐसे में उनके लिए ट्रेन शुरू की जाएं। हम पहले भी डीआरएम, रेलमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं।