लखनऊ- उत्तर प्रदेश में अब पढाने के दौरान मास्टर साहब मोबाइल फोन पर बात नहीं कर पाएंगे क्योंकि राज्य सरकार इस पर कडाई से प्रतिबन्ध लगाने जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिक्षण संस्थानों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि अध्यापक स्कूलों में शिक्षण कार्य के दौरान मोबाइल फोन पर व्यस्त रहते हैं जिससे बच्चों की पढाई नही हो पाती।
खबर अनुसार इन्ही शिकायतों पर तुरंत कार्यवाहीं करते हुए और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इस के लिए सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाओं में पढाई के दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के मोबाइल फोन का उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है ।