नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर 2016 को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बैन के ऐलान के बाद सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए कई बार इन नोटों के इस्तेमाल को लेकर रियायत की घोषणा भी की। पिछले दिनों 500 रुपये के पुराने नोटों के कुछ जगहों पर इस्तेमाल की अनुमति थी जो कल रात यानी गुरुवार (15 दिसंबर) रात 12 बजे पूरी तरह से समाप्त हो रही है। वित्त मंत्रालय की ओर से इस बाबत स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि शुक्रवार से इन नोटों को केवल बैंकों में लिया जाएगा।
सेक्स वर्कर ले रहे पुराने नोट, पार्किंग में चल रहा धंधा
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘पुराने 500 रपये के नोट के उपयोग को लेकर मिली छूट 15 दिसंबर की मध्यरात्रि से समाप्त हो जाएगी। ’’ इसका मतलब है कि पुराने 500 रुपये के नोट दवा की दुकानों तथा बिजली बिल और पानी बिल आदि जैसे जनउपयोगी सेवाओं के भुगतान में नहीं किये जा सकेंगे।
इसका सीधा सा अर्थ यह हुआ कि अब इन पुराने 500 के नोटों को आप केवल बैंकों में जमा करवा पाएंगे। 15 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से कहीं भी किसी भी तरह से इन नोटों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यदि आपके पास 500 रुपए के ये पुराने नोट पड़े हुए हैं तो इन्हें आप 30 दिसंबर तक बैंकों में जाकर जमा करवा सकते हैं।
नोटबंदी के बाद कारोबार अचानक बढ़ा, करदाता टेंशन न लें क्योंकि ?
टोल बूथों, पावर फर्मों, घरेलू गैस (एलपीजी) एजेंसियों, सराकरी टैक्स चुकाने आदि में पुरानी करेंसी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। रेलवे, बस और मेट्रो में 10 दिसंबर के बाद इन नोटों के इस्तेमाल को लेकर दी गई मियाद खत्म कर दी गई थी। बावजूद इसके कुछ जगहों पर इनके उपयोग की इजाजत बरकरार रखी गई थी। इन नोटों को पब्लिक यूटिलिटी पेमेंट और दवाओं की खरीद में इस्तेमाल करने की इजाजत थी।
बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर ही रहेगी, इस समय सीमा को फिलहाल न तो बढ़ाया गया है और न ही घटाया गया है।